( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)
नानपुर (सीतामढ़ी)-: नानपुर पुलिस ने छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी अपरपुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया। इन्होंने बताया कि बीते 22 नवम्बर को जानीपुर गांव स्थित चिमनी के समीप चार अज्ञात अपराधकर्मी ने पुपरी से आ रहे बाजपट्टी थाना के कौरिया लालपुर गांव के बीचकुमार मुखिया का मोटरसाइकिल, मोबाइल के साथ पीठ पर टांगा बैग लूट लिया था। जिसमें मोबाइल चार्जर, आधार कार्ड एवं गाड़ी का कागजात था। लूट लिया। वहीं अपराधियों ने चाकू से जख्मी कर मोबाइल से 4215रूपये करके दो बार निकासी किया।जिसके आधार पर कांड दर्ज किया गया।
घटना के उद्भेदन हेतु थानाध्यक्ष रूपेश कुमार द्वारा विशेष टीम गठित किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष रूपेश कुमार,परि पुअनि संदेश कुमार,सअनि ओम प्रकाश शामिल थे। छापेमारी के दौरान लूटे गए मोटरसाइकिल के साथ डुमरा थाना के केथरिया गांव के 19 वर्षिय अवनिश कुमार व बाजपट्टी थाना के भासेपुर गांव के 19वर्षिय मो सलमान को गिरफ्तार कर लिया।
पुछताछ के क्रम में घटना करने की बात स्वीकार किया। दोनों के पास से घटना के दौरान लूटे गए हीरो कंपनी का एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल बीआर30ए एफ 6271एवं मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद किया गया। तथा दोनों अपराधी के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल व घटना के दौरान प्रयोग में लाये गये चाकू बरामद किया गया। जिसे जब्त करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।अपरपुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने कहा की छापमारी टीम मे शामिल पदाधिकारी को पुरसस्कृत के लिए भेजे जाएंगे.



0 Comments