( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन सोनबरसा कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में एक बाइक सवार नेपाली तस्कर को गंजा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला सुंदरपुर थाना क्षेत्र के सुपचैना गांव निवासी किशोरी यादव के पुत्र धीरेन्द्र यादव के रुप में की गई है कम्पनी कमांडर राहुल ढाका ने बताया की रविवार के दोपहर भारत नेपाल सीमा हनुमान चौक पीलर संख्या 326/32 के समीप नेपाल से बजाज डिस्कवर नंबर बीआर30ई 2343 से भारती सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था उसी बीच सीमा पर डीप्टी कर रहे जवानों ने बाइक की तलाशी की तो सीट के निचे लाल पोलोथीन में बांधा चार किलो पांच सौ ग्राम गंजा पाया गया गंजा व बाइक सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया जहां थाना अध्यक्ष बाइक व गंजा को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य व मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।

0 Comments