( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के महुलिया और भुतही गांव में शनिवार को पशु स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने गाय, भैंस, बकरियों सहित अन्य पशु की जांच कराई.शिविर में पशुपालकों की भीड़ उमड़ती रही.शिविर के दौरान चिकित्सीय टीम ने विभिन्न पशुओं की स्वास्थ्य जांच कर कई बीमारियों की पहचान की. टीम ने कई मवेशियों में ज्वर, ब्रोंकाइटिस, न्यूमोनिया, कृमि संक्रमण, ट्रिपैनोसोमियासिस व पोषण संबंधी समस्याओं के लक्षण पाए.मौके पर ही एल्बेंडाजोल बोलस, एन्रोफ्लॉक्सासिन इंजेक्शन, फेनिरामिन मलेएट, डाइमिनाजीन डायएसिट्यूरेट, बी–कॉम्प्लेक्स समेत आवश्यक दवाओं का उपयोग कर उपचार किया गया.गंभीर लक्षण वाले पशुओं के लिए विशेष देखभाल की सलाह भी दी गई.

शिविर में डीसी आदित्य दिव्यांशु, डॉ. चन्द्र भूषण प्रसाद, पैरावेट अनिल भारती तथा ड्राइवर–हेल्पर भूवन कुमार की टीम मौजूद रही। डॉ. चन्द्र भूषण प्रसाद ने ग्रामीणों से संवाद कर पशुपालन में स्वच्छता, संतुलित पोषण, समय–समय पर कृमिनाशक दवा देने और टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण उपाय अपनाने पर जोर दिया.ग्रामीणों ने ऐसे शिविरों को बेहद उपयोगी बताते हुए प्रशासन से नियमित अंतराल पर आयोजन की मांग की. उनका कहना था कि समय पर जांच और उपचार से पशुओं में फैलने वाली मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण रखने में काफी मदद मिलती है, जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से भी बचाव होता है.शिविर के सफल आयोजन से स्थानीय स्तर पर पशु स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में सकारात्मक संदेश गया है।
0 Comments