बाजपट्टी : एनडीए कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन विधायक रामेश्वर महतो के अगुवाई में शनिवार को एक निजी विवाह भवन में किया गया. बाजपट्टी के बनगांव बाजार स्थित इस विवाह भवन में उन्होंने कार्यकर्ताओं को उन्हें सहयोग करने के लिए और चुनाव में जीत दिलाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया.
- सर्वप्रथम आते ही उन्होंने शहीद रामफल मंडल के मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद तुरंत बोधायन सर के मंदिर पर गए जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. जनता को विश्वास दिलाया कि बची हुई राशि सरकार से लेकर जो लंबित कार्य हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा कराया जाएगा.
- इसके बाद स्थानीय सीएचसी पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया.
इसके बाद कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे विवाह भवन में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बाजपट्टी दक्षिणी भाजपा अध्यक्ष सुनील मिश्रा ने किया वहीं मंच संचालन धीरेंद्र कुंवर ने किया.
विधायक ने अपनी जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताया. मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री एवं बाजपट्टी पूर्व विधायिका डॉ रंजू गीता ने कहा की जिन्होंने उन्हें वोट दिया है. उनका भी काम करेंगे और जिन्होंने वोट नहीं दिया है उनका भी काम करेंगे. बाजपट्टी में जो 5 वर्षों से विकास रुका हुआ था. वह अब तेजी से चल पड़ेगा.
- सभा का परिचय डॉ विद्या एवं डॉ संजीव से कराया गया . जिनके द्वारा बाजपट्टी में जल्द शुरू किया जाएगा चैरिटेबल हॉस्पिटल. इसकी भी घोषणा की गई.
मौके पर प्रो अमर कुमार सिंह,सुबोध भगत,बाजपट्टी उतरी भाजपा अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता,सुनील कुमार पप्पू,दिलीप कुमार साह, कामोद कुमार बसंत, शफीउद्दीन फलाही,रामकिशोर उर्फ ननकी,सुबोध भगत,भरत मंडल,नरेश पासवान,नारायण साह,भवनाथ मिश्र हेमंत कुमार जितेंद्र कुमार अनुज कुमार उर्फ राजू शिवम कुमार सोनी अश्विनी गुप्ता गौतम कुमार विशेश्वर राय सहित अनेकों लोग उपस्थित थे.



0 Comments