Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी में बिक रहा नकली आलमोंड ड्राप तेल


 बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के बनगांव बाजार में बजाज कंज्यूमर कंपनी का बजाज आलमंड ड्राप तेल नकली बनाया जा रहा था.  इसकी सूचना बजाज कंज्यूमर कंपनी के अधिकारी रंजीत कुमार सिंह को जैसे ही मिली. उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर बनगांव बाजार में छापेमारी की. गिरफ्तारी के स्थान से जो व्यक्ति का पता चला. वह लाल बिहारी है. जो घर पर नही था. 

वहां पर तेल का गलत तरीके से पैकिंग किया जा रहा था. वहां कंपनी की 136 पीस भरी हुई बोतल.  520 पीस तेल की खाली बोतल. 120 सीट कंपनी का स्टीकर एवं 5 लीटर के गैलन में कच्चा तेल जप्त किया गया. फोन पर लाल बिहारी ने बताया कि उन्होंने मकान किराए पर दिया था.  जो व्यक्ति इस सामान को रखता था. वह व्यक्ति फरार है. इन सामानों की उसे कोई सूचना नहीं है. थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है

Post a Comment

0 Comments