बाजपट्टी : बिहार पेंशनर समाज के सचिव कामेश्वर प्रसाद सिंह की अगवाई में रविवार को एक बैठक बुलाई गई. जिसमें 30 नवंबर को बाजपट्टी शाखा के सभापति तथा कार्यकारिणी के प्रस्तावित चुनाव को लेकर चर्चा की गई. यह चुनाव 30 नवंबर 11 पूर्वाहन में खादी भंडार परिसर स्थित कार्यालय में की जाएगी. इस दौरान नवनिर्वाचित बाजपट्टी विधायक रामेश्वर महतो को बधाई भी दी गई. मौके पर जयप्रकाश शर्मा एवं हरिशंकर झा सहित अनेको सदस्य मौजूद थे.


0 Comments