Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के पटदौरा में 10 लाख की चोरी


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  बाजपट्टी : थानाक्षेत्र के पटदौरा वार्ड 14 निवासी शिव ज्योति देवी ने अपने घर में हुए चोरी को ले प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना सोमवार देर रात की है जब उसकी सासू मां का तबीयत खराब होने की वजह से पूरे परिवार के साथ सीतामढ़ी एक निजी अस्पताल में चली गई . वादी के पति भारतीय सेवा बीएसएफ में कार्यरत है इसलिए बाहर रहते हैं.

चोरी किए गए सामानों में 80 ग्राम स्वर्ण आभूषण, मंगलसूत्र, 9 कान में का, दो पायल, दो चांदी का चोटी, चांदी का पान, कटोरा, सहित लाखों के आभूषण तथा पांच लाख नगद चोरी हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अमृत कुमार पाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द से जल्द इसका उद्वेदन करने का प्रयास किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments