इंस्पेक्टर पुपरी ने बाजपट्टी थाने का किया औचक निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश।
आज पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार अंचल निरीक्षक(इंस्पेक्टर), पुपरी द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलांतर्गत पुपरी, बाजपट्टी, बथनाहा थाना क्षेत्रों में ओ०डी० जांच , गश्ती दल एवं डायल 112 की सतर्कता एवं सक्रियता का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान इंस्पेक्टर ने कई अहम दिशा निर्देश भी दिए ।
#investigation #sitamarhipolice #HaiTaiyarHum #BiharPolice #Bajpatti #bajpattinews Sitamarhi Police
बाजपट्टी जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार पुपरी इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बाजपट्टी थाना का निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान ओडी रजिस्टर, गश्ती दलों को भेजे जाने का रूटीन, डायल 112 द्वारा कार्य करने की गतिविधि, चौकीदारों की हाजिरी सहित अनेको पक्ष पर निरीक्षण किया. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए. मौके पर अपर थानाध्यक्ष पुअनि पूजा कुमारी मौजूद थी.

0 Comments