Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कमला बालिका उच्च विद्यालय सीतामढ़ी में जिला युवा महोत्सव का हुआ आगाज।


दिनांक 04 दिसंबर 2025

कमला बालिका उच्च विद्यालय सीतामढ़ी में जिला युवा महोत्सव का हुआ आगाज।

दो दिवसीय उत्सव में 07 विधाओं के प्रतिभागी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।


आज कमला बालिका उच्च विद्यालय सीतामढ़ी में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।  मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव कला के विभिन्न विधाओं के प्रतिभाओं को विशेषकर सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले के लिए लिए एक अच्छा मंच है। इसमें सफल प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।इससे वे अपनी कला का प्रदर्शन राज्य और राष्ट्र स्तर पर कर सकते है।


जिलाधिकारी ने कहा कि समूह लोक गीत ,समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, वकृता एवं नवाचार विज्ञान आदि विधाओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उन्होंने  जिले की महान लोक संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह धरती ही लोक संस्कृति की धरती है।यहां गायन और वादन की भी समृद्ध लोक परंपरा रही है। ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला स्तरीय युवा उत्सव से सभी विधाओं में योग्य प्रतिभागी चुने जाएंगे जो आगे चल कर राज्य और देश के स्तर पर जिले का नाम रौशन करेंगे। इसमें सफल प्रतिभागियों के चयन के लिए चयन समिति बनाई गई है। सभी चयनित सफल प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे।

 कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव 05 दिसंबर तक निर्धारित है।मौके पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आप अपने मन में किसी तरह की घबराहट नहीं रखें।पूरे उत्साह के साथ जिला स्तरीय युवा उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं।जिस विधा में आप भाग लेंगे, उसमें पूरे उत्साह के साथ अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास करें।जिलाधिकारी ने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से भी आप अच्छी चीजें सीखें।टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग करें व उससे अपने सपनों को साकार करने का प्रयास करें।आप अपना बेस्ट देने का प्रयास करें, जो भी रिजल्ट आये उसे स्वीकारें। मौके पर डीडीसी संदीप कुमार अपर समाहर्ता संजीव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी ,  प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा आशुतोष श्रीवास्तव सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम में मंच संचालन नवनीत कुमार एवं एसएन झा ने किया।


(विज्ञान मेला)


जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के तहत आज गोसाईपुर स्थित  एस आई टी में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा इस विज्ञान मेला का उद्घाटन किया गया।

मेले में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 15–29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन, रोबोटिक्स, डिजिटल इनोवेशन, कृषि तकनीक सहित अनेक विषयों पर अभिनव एवं उपयोगी प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए।उद्घाटन के पश्चात जिलाधिकारी ने बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल का अवलोकन किया और उनके नवाचार की सराहना की। डीएम ने कहा कि

जिले के युवाओं में अपार प्रतिभा है। विज्ञान मेला इनके कौशल, सृजनशीलता और नवाचार को मंच प्रदान करता है। भविष्य का भारत इन्हीं वैज्ञानिक सोच वाले बच्चों के हाथों में सुरक्षित है। प्रशासन का प्रयास है कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को सीखने, समझने और आगे बढ़ने के अवसर निरंतर मिलते रहें।

जिलाधिकारी ने बेहतर प्रोजेक्ट बनाने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में सोच को व्यापक करें तथा अनुसंधान-उन्मुख शिक्षा की ओर आगे बढ़ें।

Post a Comment

0 Comments