Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सुरसंड के जमूरा पुल पर शनिवार की शाम एक युवक का श*व बरामद. छानबीन में जुटी पुलिस.


(प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर)  सुरसंड. थानांतर्गत जमूरा पुल के समीप एनएच 227 पर शनिवार की शाम करीब 40 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. सीतामढ़ी कोर्ट से लौट रहे अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की नजर उक्त शव पर पड़ी. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे प्रशिक्षु पुअनि द्वय अभिजीत सिंह व राजीव कुमार पांडेय शव को सीएचसी ले गए.

उसके सिर व दोनों आंख पर गंभीर चोट का निशान पाया गया है. वहीं पुलिस ने मृतक के नाक व कान से अत्यधिक रक्तस्राव होने की बात कही है. वह जींस पैंट व डोरीदार स्वेटर पहन रखा था. उसके पास से पुलिस को पहचान संबंधी किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं मिला है. पुलिस किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से उसकी मौत होने की बात कही है. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमाटर्म के बाद शव की पहचान के लिए 72 घंटे तक मुर्दा घर में रखा जाएगा.

Post a Comment

0 Comments