Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भीषण ठंड में मदरसा के बच्चों के लिए मदद का हाथ, हैदर ब्रदर्स ने बांटे जैकेट-कंबल

भीषण ठंड में मदरसा के बच्चों के लिए मदद का हाथ, हैदर ब्रदर्स ने बांटे जैकेट-कंबल

ज़रूरतमंद बच्चों के बीच राहत सामग्री वितरण, मरहूम मो. जमील अख्तर की याद में नेक पहल


( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) ,सीतामढ़ी : भीषण ठंड को देखते हुए ज़रूरतमंद बच्चों की सहायता के उद्देश्य से मदरसा महमूदिया, मधुबन गोट (चांद टोला) ग्राम मधुबन, थाना बाजपट्टी में बच्चों के बीच जैकेट, टोपी एवं कंबल का वितरण किया गया। यह सराहनीय मानवीय कार्य हैदर ब्रदर्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट बेनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार के तत्वावधान में जनाब वसी हैदर एवं जनाब नसीम हैदर द्वारा संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर बताया गया कि हैदर ब्रदर्स द्वारा इस प्रकार के सामाजिक एवं जनकल्याणकारी कार्य अपने मरहूम वालिद स्वर्गीय मो. जमील अख्तर (एडवोकेट, बेनीपट्टी सब-डिविजनल कोर्ट, पूर्व ए.जी.पी., सिविल कोर्ट मधुबनी) की याद और उनके ईसाले-सवाब के लिए निरंतर किए जाते हैं।

मदरसे के ज़रूरतमंद बच्चों तक यह सहायता सामग्री पहुँचाने में जनाब कलीम अख्तर शफीक, संडवारा की अहम भूमिका रही। उनकी मेहनत और सतत प्रयास से यह मानवीय सहायता सही हकदारों तक पहुँच सकी।

इस मौके कलीम अख़्तर शफीक ने कहा कि हैदर ब्रदर्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट बेनीपट्टी का मै बहुत बहुत शुक्रिया अदा करता हूं कि वह यहां तक आ सके उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से हैदर ब्रदर्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट अपने इलाके में कंबल वितरण करते आ रहे हैं इस बार इन्होंने वैसे बच्चों को तलाश किया जो सही में इसके हकदार है तो हमने मदरसे का पता बताया और हैदर ब्रदर्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट की पूरी टीम यह तक आकर बच्चों में सभी समान वितरण किया उन्होंने कहा कि समाज के प्रति इस तरह का कार्य बहुत ही सराहनीय है 

इस कार्यक्रम के दौरान मदरसा के संचालक, मौलाना व शायर जनाब अजहरुद्दीन दिलकश सहित सभी शिक्षकों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।


हैदर ब्रदर्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट के डायरेक्टर जनाब वसी हैदर साहब ने कहा कि समाज के वास्तविक हकदार यही बच्चे और वे शिक्षण संस्थान हैं, जो गांवों के सुदूर इलाकों में रहकर इल्म की रौशनी फैला रहे हैं। उन्होंने बच्चों की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की दुआ की तथा उस्तादों की निष्ठा और समर्पण पर उन्हें दिली मुबारकबाद पेश की।

गौरतलब है कि मदरसा महमूदिया गांव से दूर खेतों के बीच खुले क्षेत्र में संचालित हो रहा है। मदरसे की इमारत पर पक्की छत नहीं है, बल्कि एस्बेस्टस की चादरें लगी हैं, जिनमें कई स्थानों पर छेद हैं। बच्चों के सोने के लिए चारपाइयों की भी व्यवस्था नहीं है। इसके बावजूद संसाधनों की कमी बच्चों और उस्तादों के मजबूत हौसलों को नहीं रोक सकी है। सीमित साधनों में भी शिक्षा का यह कारवां पूरे समर्पण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।

बताया गया कि वर्तमान में मदरसा महमूदिया में 25 बच्चे हॉस्टल में रहकर हिफ़्ज़ दिनीयत ( दीनी)और असरी तालीम हासिल कर रहे हैं। मदरसा प्रबंधन एवं ग्रामीणों ने हैदर ब्रदर्स एंड वेलफेयर ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे नेक और इंसानियत भरे कार्य करते रहेंगे।

इस मौके पर मौलाना शरफे आलम कासनी, हाफिज बद्र आलम, हाफिज खुर्शीद, मो. बड़ीउजमां, मो. नाजिम, अबदुल हन्नान और मो. फूल बाबू आदि उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments