Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डुमरा थाना अंतर्गत रामबाबू राय हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन

 ( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) डुमरा थाना अंतर्गत रामबाबू राय हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन




दिनांक-03.01.2026 को डुमरा थाना को सूचना मिली कि भीसा चौक समीप एक व्यक्ति रामबाबू राय को तीन अज्ञात अपाचे बाईक सवार अपराधकर्मियों द्वारा गोली मार दी गई है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए घटनास्थल से कुछ दूरी पर तैनात डायल-112 की टीम द्वारा अपराधकर्मियों का पीछा किया गया, किन्तु वे भागने में सफल रहे। इस संबंध में डुमरा थाना कांड संख्या-02/26 दर्ज किया गया।

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया। अग्रिम अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि मृतक का विस्तृत आपराधिक इतिहास रहा है तथा वर्तमान में मृतक का शशि यादव गिरोह से आपसी दुश्मनी चल रहा था। घटनास्थल का निरीक्षण, सी०सी०टी०वी फूटेज, तकनिकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर इस कांड में संलिप्त प्राथमिकी अभियुक्त मनीष सिंह को (SIT) टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही एवं मोबाईल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने हेतु हथियार उपलब्ध कराने वाले चंदन यादव एवं लखिन्दर कुमार (मोबाईल दुकान संचालक) को भी गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त पिस्टल की भी बरामदगी की गई है। अभियुक्तों द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त सभी साजिशकर्ताओं की पहचान स्थापित कर ली गई है।

इस प्रकार, घटना के 24 घंटों के भीतर इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरणीः-

1. मनीष सिंह सा० करवाना कोरयाही वार्ड नं-06, थाना-सुरसंड, जिला-सीतामढ़ी।

2. लखिन्दर कुमार सा० बरियारपुर वार्ड नं-37, थाना जिला-सीतामढ़ी।

3. चंदन कुमार सा० भैरोकाठी वार्ड 01, थाना+जिला-सीतामढ़ी।

बरामदगीः-

1. देसी पिस्टल-01

2. मोबाईल-03

आपराधिक इतिहासः-

मनीष सिंह का आपराधिक इतिहास-

1. सुरसंड थाना कांड संख्या-28/20, धारा-394 भा०द०वि०


अन्य अभियुक्तों के आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता लगाया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments