( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सुरसंड. थानांतर्गत गोपालपुर गांव के समीप एनएच 227 पर बुधवार की शाम एक बाइक सवार का मोबाइल झपटकर भाग रहा एक बाइक सवार युवक सुरसंड मीना बाजार के समीप भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी फरार हो गया. पुलिसिया पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत मनरा शिशवा नगरपालिका वार्ड संख्या पांच निवासी सुरेंद्र साह के पुत्र सिधु साह उर्फ मौसम कुमार साह के रूप में हुई है.
हालांकि पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपना नाम बदल रहा था. जानकारी के अनुसार नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत मनरा शिशवा नगरपालिका वार्ड संख्या 10 सकरी गांव निवासी राम प्रमोद ठाकुर के पुत्र राम दिनकर ठाकुर बरही अपने बाइक पर सवार हो मोबाइल से बात करते हुए भिट्ठामोड़ की ओर जा रहा था. जबकि आरोपी अपने बाइक से एक साथी के साथ भिट्ठामोड़ से सुरसंड की ओर जा रहा था.
इसी बीच वह मोबाइल झपट कर भागने लगा. राम दिनकर ने शोर मचाते हुए अपनी बाइक से उसका पीछा करने लगा. अंततः वह सुरसंड मीना बाजार के समीप पकड़ा गया. हो-हंगामा के बीच वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जहां भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसी बीच मौका पाकर आरोपी का साथी वहां से खिसक लिया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह वहां पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल बरामद किया गया. घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति ने आरोपी के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.



0 Comments