सीतामढ़ी। 609 कोटि के मदरसा अहमदिया गौसनगर, रुन्नीसैदपुर के सहायक शिक्षक मो रेयाजुद्दीन की भुखमरी से मौत हो गई। मदरसा में मैट्रिक के पद पर इनकी नियुक्ति हुई थी। पूरा परिवार सिर्फ उन पर ही आश्रित था। इनके पास आय का दूसरा कोई श्रोत नहीं था। 19 महीने से 609 कोटि के मदरसा के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। शिक्षक रेयाजुद्दीन को पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र है। इन्हें 19 महीने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया था। रेयाजुद्दीन के मदरसा के प्रधानाध्यापक मो हसीब ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वह काफी परेशान था एवं तबियत भी खराब चल रहा था। वेतन नहीं मिलने से परिवार चलाना मुश्किल था। वह भुखमरी का शिकार हो गया। ईधर परिहार प्रखंड के मदरसा तालीमें निसवा बेला खाफ परवाहा के शिक्षक भी 4 मार्च 2021 को वेतन भुगतान नहीं होने से उनकी भी मौत भुकमरी से हो गया था
0 Comments