अपने राजनीतिक जीवन में किस परिवार को पप्पू यादव जी ने मदद नहीं किया होगा। 24 घंटे जिन का दरवाजा आम आदमी के लिए खुला रहता है जिनके जीवन का एक ही ध्येय है सेवा मदद और मानवता । अपनी पूरी जिंदगी जिन्होंने मानव सेवा के लिए समर्पित किया है आज उस व्यक्ति जननायक पप्पू यादव जी को जेल भेजकर मारने की साजिश हो रही है। सभी मानवतावादी एवं मनुवाद विरोधी लोगों को तुरंत एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।
बिहार में आएगा इंकलाब
ढह जाएगा बेईमानों का इकबाल
हर इंसान की जबान पर सिर्फ पप्पू यादव
#ReleasePappuYadav
0 Comments