सुरसंड. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेशानुसार पुपरी के एसडीओ नवीन कुमार के निर्देश पर गुरुवार को कई भागों में बंटे प्रखंड प्रशासन की टीम ने नगर के सभी दवा दुकानों पर जाकर कोरोना से पूर्व होनेवाली परेशानियों से संबंधित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली. जांच टीम में बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ संजय कुमार, पुअनि अजय कुमार मिश्र व एच एच एफ पंकज कुमार के अलावा प्रखंड के कई अधिकारी पुलिस बल व महिला कांस्टेबल के साथ शामिल थे. इधर जांच दल में शामिल अधिकारियों द्वारा दवा दुकानदार से दुकान से संबंधित कागजात दिखाने की मांग की गयी.
0 Comments