सीतामढ़ी। युवा राजद सोशल मीडिया सीतामढ़ी ज़िला सह प्रभारी मेराज अहमद क्षेत्र सीतामढ़ी जिला सहित सम्पूर्ण देश वासियों को ईद - उल- फितर की हार्दिक बधाई दी है उन्होंने कहा कि पिछले एक महीना से रमज़ान मे मुस्लिम भाइयों और बहनों ने सब्र और त्याग के साथ रोजा रख अल्लाह की इबादत की है रमज़ान मे रोजा पूरा करने के खुशी मे ईद का त्योहार मनाते हैं मुबारक बाद देता हूँ मुस्लिम भाइयों को जिन्होंने समाजिक दूरी और लॉक डाउन का पालन करते हुए रमज़ान गुजारा तरावीह की नमाज, जुमा और अलविदा जुमा की नमाज भी घर पर पढ़ा ईद की नमाज भी घरों पर पढ़ने की घोषणा की जा रहा है मेरा मुस्लिम समुदाय से विशेष आग्रह है कि ईद जैसे पवित्र पर्व मे समाजिक दूरी का पालन करेंगे और अल्लाह से कोरोना महामारी से बचाव की दुआ करेंगे मैं लॉक डाउन के कारण आप लोगों को मिल कर बधाई नही दे पाया जिसका अफसोस है परंतु इस संकट की घड़ी मे हम आपके साथ है
0 Comments