Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

आशिर्वाद माइक्रोफाइनेंस कंपनी नामक बैंक से पिस्टल के बल मैनेजर को बंधक बना एक लाख 48 हजार 710 रुपये लूट

 एसपी । सुरसंड।


दो लूटेरों ने गुरुवार को दोपहर बाद सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर पथ में स्थित आशिर्वाद माइक्रोफाइनेंस कंपनी नामक बैंक से पिस्टल के बल मैनेजर को बंधक बना एक लाख 48 हजार 710 रुपये लूट लिए. जानकारी के अनुसार मास्क लगाए दोनों अपराधी उक्त बैंक में प्रवेश कर गए व मैनेजर को कुर्सी से ही आंख व मुंह बांधकर मारपीट करते हुए टेबल के दराज में रखे एक लाख 48 हजार 710 रुपये लूटकर भाग निकले. उक्त बैंक के प्रबंधक समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थानांतर्गत कोसियारी गांव निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि वह स्वयं परिहार व बेला थाना क्षेत्र के बराही, गांधीनगर, रामपुर बकचौरा, सौरभौर व नगर के बूढ़ा पोखर के समीप से रुपये की वसूली कर लाया था. वसूली के रुपये लेकर वह जैसे ही सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर पथ में मलाही गांव निवासी अमित झा के मकान में किराये पर संचालित माइक्रोफाइनेंस कंपनी के ऑफिस में पहुंचा तो दो युवक वहां आ धमके व उसे केबल के सहारे कुर्सी से बांधकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना के करीब दो घंटे बाद प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद व पुअनि अजय कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रबंधक द्वारा बार-बार बयान बदलने से मामला संदिग्ध प्रतीत होता है. पुलिस सभी विंदुओं पर नजर रखते हुए मामले की जांच कर रही है.

Post a Comment

0 Comments