बाजपट्टी: अक्षय तृतीया को ले मंगला धाम मंदिर में आचार्य श्री कृष्ण कुमार शास्त्री द्वारा पूजन एवं हवन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आज के दिन पूजन एवं हवन करने से कार्य में अक्षय सिद्धि की प्राप्ति होती है. माता गंगा का धरती पर आज के ही दिन हुआ था. वहीं आज के दिन को लोग परशुराम जयंती के रूप में भी मनाते हैं. ब्रह्मा के पुत्र अक्षय कुमार के अवतरण भी आज के ही दिन हुआ था. इस पूजन एवं हवन को मंगला धाम परिवार के सभी सदस्यों द्वारा उनके अपने घर में रहकर किया गया. जबकि मंदिर में साधारण विधि से हवन एवं महा आरती का आयोजन किया गया. मौके पर शिष्य आलोक कुमार भी मौजूद थे.
0 Comments