Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बाजपट्टी के पंचायत सचिव पर कोरोना गाइड के उल्लंघन मामले में गिरी गाछ - दो को जेल भी..

 

बाजपट्टी के पंचायत सचिव पर कोरोना गाइड के उल्लंघन मामले में गिरी गाछ - दो को जेल भी..  


डुमरा।  बड़ा सवाल यह है कि यह पहली घटना नहीं है जिसमें शादियों में भीड़ भाड़ देखी जा रही है फिर भी पुलिस एवं प्रशासन गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जो प्रयास करना चाहिए उसमें पीछे हटी हुई है।

- शादियों में मौजूद लोगों की संख्या डीजे बजाया जाना एवं गाड़ियों की संख्या इस पर अगर ध्यान दिया जाए तो अमूमन ही कोई शादी होगी जिसमें गाइडलाइन का पूर्णता पालन किया जाता रहा होगा । 


- किसी कारणवश वीडियो वायरल हुआ तब जाकर कार्यवाही हुई यह बहुत बड़ा सवाल है अगर यह वायरल नहीं होता तो इसमें भी कोई कार्यवाही नहीं होती ???


- जोर यहां तक था कि परमिशन भी नही लिया था...


पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार बाजपट्टी प्रखंड अंतर्गत दो पंचायत माधोपुर चतुरी एवं रतवारा के कार्यभार में है।


 जिले के डुमरा में पंचायत सचिव विरेन्द्र कुमार की पुत्री की शादी में कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन कर काफी तादाद में लोगों को शामिल होने, डीजे और आर्केस्ट्रा चलाने को लेकर पुलिस ने डुमरा थाने में पंचायत सचिव,दुल्हा, दुल्हन के खिलाफ आपदा एक्ट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। दो अभियुक्त रणधीर कुमार एवं सुरेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मालूम हो कि शादी में भीड़ भाड़ होने और आर्केस्ट्रा संचालन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला की जांच किया, जिसमें मामला सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments