Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चाक़ू मारा - जन वितरण प्रणाली के मुंशी को किराशन नही देने पर

चाक़ू मारा - जन वितरण प्रणाली के मुंशी को किराशन नही देने पर 




 सुरसंड. थाना क्षेत्र के बनौली पेट्रौल पंप के समीप बुधवार को जविप्र विक्रेता नपं निवासी अशोक प्रसाद व उसके मुंशी थाना क्षेत्र के विररख गांव निवासी किशन कुमार मंडल के साथ कुछ लोगों मारपीट की. साथ ही मुंशी किशन कुमार मंडल को घातक हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर जविप्र विक्रेता अशोक प्रसाद ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बनौली गांव के रवींद्र पंडित व छठू पंडित के अलावा एक दर्जन अज्ञात को आरोपित किया गया है. जानकारी के अनुसार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दिन के दो बजे दुकान बंद कर जविप्र विक्रेता अपने मुंशी के साथ घर लौटने की तैयारी में थे. इसी बीच उक्त दोनों आरोपित केरोसिन लेने पहुंचे. विक्रेता व मुंशी ने समय सीमा समाप्त होने की बात कहते हुए अगले दिन सुबह छह बजे आने को कहा. इसी बात पर दोनों आरोपित आपे से बाहर हो गए व अपने अन्य सहयोगियों के साथ दुकानदार व मुंशी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला महासचिव सह प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्रा व डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष मो तसलीम अख्तर ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस अधीक्षक से उचित कार्रवाई की मांग की है. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा है कि यदि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो डीलर संघ हड़ताल पर जाने को विवश होंगे.


Post a Comment

0 Comments