भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा देने में किसानों के साथ धोखाधड़ी - कोंग्रेस
बथनाहा प्रखंड के ग्राम पंचायत रुपौली-रूपहरा अंतर्गत कोइली गांव में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनने वाली सड़क के लिए हुए भूमि अधिग्रहण के बदले मुआवजा देने में किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। गुरुवार सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज ने कोइली के किसानों एवं भू-स्वामियों की मौजूदगी में ललित आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाए।
शम्स ने कहा कि वर्ष 2020 में बिना किसानों की सहमति के कोइली रामबहादुर सिंह टोला से कोइली गाछी बीन टोला तक सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली घराड़ी की जमीन की नापी की गई। जब भू-स्वामियों ने अंचल अधिकारी बथनाहा के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई, तो कहा गया कि सड़क निर्माण में जिन भू-स्वामियों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, उन्हें 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा। बार-बार आग्रह करने के बाद अंचल कार्यालय से किसानों को अधिग्रहित भूमि का ब्यौरा उपलब्ध कराया गया। आश्चर्यजनक बात यह है कि सड़क निर्माण का कार्य किसानों से बगैर सहमति पत्र प्राप्त किए ही प्रारंभ कर दिया गया।
शम्स ने कहा कि कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पत्रांक 1726 दिनांक 27 अगस्त 2020 जारी कर भू-स्वामियों को 65000 प्रति डिसमिल का चौगुना 2, 60000 प्रति डिसमिल देने का लिखित ब्यौरा दिया गया था। लेकिन बाद में इसे घटाकर मात्र 11500 रुपये प्रति डिसमिल जिला समाहर्ता के आदेश से कर दिया गया है। जबकि योजना की कुल राशि 2 करोड़ 15 लाख है, जिसमें भू-स्वामियों के बीच वितरण हेतु 1 करोड़ 71 लाख की राशि रखी गई है।
*40 डिसमिल जमीन का हुआ अधिग्रहण*
योजना के तहत 41 किसानों एवं भू-स्वामियों से लगभग 40 डिसमिल जमीन अधिग्रहित की गई है। इस संबंध में भू-स्वामियों ने कई बार जिला समाहर्ता से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
*आंदोलन करेगी युवा कांग्रेस*
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग अपने पुराने पत्र और उसमें प्रस्तावित मुआवजा की राशि देने से इंकार कर रहा है। यदि पंद्रह दिनों के भीतर कोइली के किसानों एवं भू-स्वामियों के साथ इंसाफ नहीं होता है, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी। उन्होंने जिला अधिकारी से मामले की अपने स्तर से जांच कर भू-स्वामियों को उचित मुआवजा दिलाएं।
*ग्रामीण कार्य विभाग ने दिया धोखा*
भू-स्वामी लक्ष्मी सिंह, बैद्यनाथ सिंह, सुकेश्वर महतो, जगदीश सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, कपल मुखिया, रामननी महतो आदि ने आरोप लगाया कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर ग्रामीण कार्य विभाग ने उनके साथ धोखा किया है। वो सड़क निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उचित मुआवजा के अधिकारी हैं। लेकिन ग्रामीण कार्य विभाग और बथनाहा अंचल कार्यालय पुलिस प्रशासन का भय दिखाकर उनकी घराड़ी की जमीन औने-पौने दाम पर उनसे जबरन छीना जा रहा है।
0 Comments