सीतामढ़ी : बाजपट्टी : 609 कोटि के मदरसा के शिक्षक अफताब आलम की कोविड से मौत
बाजपट्टी: 609 कोटि के मदरसा कासिफ उलूम कंचनपुर बाजपट्टी के सहायक शिक्षक अफताब आलम (उम्र 45) की मौत कोविड 19 की वजह से हो गई.
- मदरसा में इंटर ट्रेड टीचर के पद पर इनकी नियुक्ति हुई थी. 1997 में इनकी बहाली हुई थी. पूरा परिवार सिर्फ उन पर ही आश्रित था. इनके पास आय का दूसरा कोई श्रोत नहीं था.
- 20 महीने से 609 कोटि के मदरसा के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है.
- शिक्षक अफताब को पत्नी, 3 पुत्र और 3 पुत्री है.
- अफताब आलम के मदरसा के हेड मौलवी मौलाना साजिद हुसैन कासमी ने बताया कि पिछले कुछ महीने से वह काफी परेशान था एवं तबियत भी खराब चल रहा था. पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई.
- इनके समक्ष रोजी रोटी समस्या उतपन्न हो गई है. 31 मई को उन्होंने अंतिम साँसे ली.
0 Comments