Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा थानाक्षेत्र मे गोलीबारी । एक की मौत

 


एक बार फिर गोलियों की बौछार से दहला थाना क्षेत्र , तीन नकाबपोश अज्ञात अपराधियों ने एक की गोलीमार कर की हत्या। 




-  बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने पुलिस के सारे दावों को ठेंगा दिखाते हुए हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जहां बेलगाम अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के बेला चौक के समीप की है । मृतक युवक की पहचान होमगार्ड जवान शिवजी महतो  के पुत्र सुरेंद्र महतो ( 35 वर्ष ) उर्फ टेलबा   रूप में की गई है।

- बताया जा रहा है कि शिवजी महतो अपने बहनोई सिकंदर महतो के घर इनरवा में विगत पंद्रह दिनों से रह रहा था । जहां इसी गांव के एक युवक अनिल कुमार पिता दरेस महतो के साथ ब्रह्रमदेव महतो के बेटे की शादी का भोज खाकर मोटरसाइकिल से भुतही जा रहा था।तभी बेला में रहमत शेख के घर के निकट पीछा कर रहे अपराधियों ने आगे गाड़ी खड़ा कर उक्त युवक को घेर लिया ।  


- नाम नहीं छापने के शर्त पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दोनों गुटों के बीच काफी देर तक उठा पटक भी हुई  इसी दौरान रास्ते अपराधियों ने मृतक के कनपट्टी में सटाकर गोली मार दी और मुबारकपुर की ओर निकल गए । अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है 


मृतक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटनास्थल से पुलिस को दो खोखा बरामद हुआ । इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि शिवजी महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है । जहां सोनबरसा थाना में 91/13 और कन्हौली थाना में मामला दर्ज है 


ऐसे में पुलिस इस मामले को गैंगवार मान रही है । सूचना प्राप्त होते ही घटनास्थल पर सोनबरसा थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा , कन्हौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार , बथनाहा थानाध्यक्ष पंकज कुमार व डीएसपी सदर रामाकांत उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौजूद रहकर घटनास्थल का मुआयना किया । 


वहीं मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया । वहीं मृतक के साथी अनिल कुमार को पुलिस संदिग्धावस्था में गिरफ्तार कर लिया है ।

डीएसपी सदर रामाकांत उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी गैंगवार सा प्रतीत होता है ।




Post a Comment

0 Comments