Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी के डीएम सुनील कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किए

 डीएम सुनील कुमार यादव ने पदभार ग्रहण किए



सीतामढ़ी। - 2012 बैच के आइएएस सुनील कुमार यादव डीएम का पदभार ग्रहण की । अभिलाषा कुमारी शर्मा ने उन्हें प्रभार सौंपा।  सुनील कुमार यादव को सबसे पहले खगड़िया में एसडीएम बनाया गया था । उसके बाद अगस्त 2015 में पूर्वी चंपारण जिले में डीसी बने । वहाँ से 2017 में योजना एवं विकास विभाग में संयुक्त सचिव बनाए गए । 2019 में एक बार फिर उनका तबादला उसी पद पर विस विभाग में हो गया । जिलाधिकारी के तौर पर सीतामढ़ी उनका पहला ही जिला बताया गया है । ये यूपी के रहने वाले हैं । 


पहली जनवरी 1978 को उनका जन्म हुआ।  30 अगस्त , 2017 को अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिले  पदभार ग्रहण किया था। 22 माह  जिले की डीएम रही । बतौर डीएम यह उनका पहला जिला था । इससे पहले वह बांका में डीसी रही। तबादले के बाद डीएम भी अत्यंत भावुक थी । उन्होंने सभी का धन्यवाद बोला, और सिर्फ इतना ही बोला कि तबादला एक सतत प्रक्रिया है । सीतामढ़ी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा । यहां के सभी लोगों ने हमेशा एक परिवार की तरह मेरा साथ दिया । पटना में रहते हुए भी जब किसी को मेरी जरूरत महसुस हो तो मुझसे मिलने आ सकते है , हार्दिक स्वागत है ।

Post a Comment

0 Comments