Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

10 लाख की रंगदारी मांगने वाले को किया पुलिस ने गिरफ्तार

 

10 लाख की रंगदारी मांगने वाले को किया पुलिस ने गिरफ्तार



सीतामढ़ी : जिले की पुलिस भी अब शातिराना अंदाज में काम करना शुरू कर दिया है। अब पता चल रहा है कि पुलिस किस दिशा में कहा काम कर रही है यह विभाग कर लोगो को भी पता नही चल पा रहा है। यह देन है वर्तमान एसपी हरकिशोर राय का। उनके सख्त नियमो के कारण ही सफलता इस कदर मिल रही है जिसकी कानोकान खबर किसी को नही मिल पाती जब तक उनके द्वारा सूचना जारी न किया जाए।



अब बता दे कि जिले के दो किराना व्यवसाइयों से 10 -10 लाख रुपये की रंगदारी शहर के दो किराना दुकानदार से मांगी गई थी। जिसका मामला क्रमशः 13, 17 जून को नगर थाने में दर्ज किया गया था। नगर थाना पुलिस लगातार अपराधियो की खोज में तकनीकी शाखा के सहयोग से लगी हुई थी। इसी क्रम में सोमवार को नगर के बाईपास स्थित पासवान चौक के पास सघन वाहन चेकिंग के दौरान दो युवक को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया।




10 लाख की रंगदारी मांगने वाले को किया पुलिस ने गिरफ्तार

पकड़े गए अपराधियो में जानकी स्थान, मंडल नगर , वार्ड नं 5 निवासी दोनों भाई क्रमशः अमन कुमार और रवि कुमार के रूप में पहचान की गई है। दोनों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में रंगदारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी किया है। मामले के उद्भेदन टीम में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु हुलास कुमार, नगर थानाध्यक्ष विकाश कुमार राय, उपेंद्र महतो, सुबोध कुमार के अलावे सिपाही राम बाबू और गणेश कुमार का नाम शामिल है।



Post a Comment

0 Comments