करोना से बचाव के लिए सुरक्षा ग्रह रथ का शुभारंभ
बाजपट्टी : सोमवार को बिहार सेवा समिति पार्टनर यूनिसेफ के द्वारा बाढ़ व करोना से बचाव के लिए सुरक्षा ग्रह रथ का शुभारंभ बीडीओ संजीत कुमार एवं सीओ भोगेन्द्र यादव के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
- जिसमे कोविद 19 के साथ साथ बाढ़ जैसी दोहरी आपदा से मुकबला करने, कोविड़ जांच, सघन टीकाकरण कार्य एवं समुदाय स्तर पर कोरोना संबंधित तैयारी करना.
- पुख्ता बाढ़ पूर्व तैयारी नहीं होने पर बाढ़ आपदा होने पर संक्रमण के फैलाव होने को संभावना बढा सकती है. इसी उद्देश्य से समाज के अंतिम छोर पर आवासीय व्यक्ति को जागरूक सह पूर्व तैयारी हेतु यूनिसेफ पार्टनर बिहार सेवा समिति एवं जिला प्रशासन सीतामढ़ी के सहयोग से संचालित कोविड 19 वेव 2 रेस्पॉन्स, बाढ़ पूर्व तैयारी एवं प्रतिउत्तर कार्यक्रम के तहत कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन , कोविड जांच एवं टीकाकरण, बाढ़ पूर्व तैयारी कुपोषण एवं बाल सुरक्षा विषय पर जागरूकता हेतु मिशन सुरक्षा ग्रह रथ निकाला गया.
इस अवसर पर जिला समन्वयक गौरव श्रीवास्तव, ब्लॉक समन्वयक वीरेंद्र कुमार, सभी पंचायत के सुरक्षा प्रहरी पप्पू बैठा, रंजन ,रामेश्वर धर्मवीर, माधुरी, चांदनी, मंजू आदि लोग उपस्थित रहे.
0 Comments