Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सलोनी के सर से उठ गया साया - कोविड 19 की मार आए अकेले रह गयी....

कोरोना की दूसरी लहर ने सलोनी के सर से उठा लिया साया। 





 बेलसंड- कोरोना की दूसरी लहर ने कई बच्चों को अनाथ कर दिया है  जिसका शिकार बेलसंड प्रखंड के भोरहां गांव निवासी स्व विजय कुमार का परिवार है इनके परिवार में सिर्फ एक 13 वर्षीय सलोनी सिंह अनाथ होकर रह गई है सलोनी के पिता विजय कुमार मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था गांव में मजदूरी नही मिलने पर वह मुम्बई कमाने चला गया इस साल कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में आ गया मुम्बई में ही उसे बुखार लगने लगा इसी बीच बुखार का दवा का सेवन करते हुए मई के दूसरे सप्ताह में गांव आ गया जहां कोरोना जैसी लक्षण को देखकर  लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसंड लाया गया जहाँ कोरोना जांच में  उसका रिपोर्टव निगेटिव पाया गया परन्तु गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया एस के एम सी एच में ही चेस्ट सीटी स्कैन कराया गया जिसके रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव पाया गया  चिकित्सकों ने बड़े अस्पताल में इलाज कराने की बात कही गरीब व मजदूर परिवार से होने के कारण वह बड़े अस्पताल में इलाज कराने के लिए पैसे नही जुटा पाया एस के एम सी एच मुजफ्फरपुर में ही इलाज कराते रहा जहां इलाज के दौरान ही              11 जून को उसकी मृत्यु हो गई।

 

बारह बर्ष पहले ही हो चुकी है माता की मौत ------ सलोनी सिंह की  माता स्व पुजा देवी की मौत बारह बर्ष पहले ही हो चुकी थी जब सलोनी एक बर्ष की थी उसी समय उसकी माँ गंभीर बीमारी से ग्रसित हो गई मजदूर पिता ने जमीन बेचकर पुजा देवी का इलाज में खर्च किया बाबजूद उसे बचा नही सका

पिता ने ही सलोनी को माता एवं पिता का प्यार दिया पिता के मृत्यु के बाद सलोनी अनाथ हो गई है उसकी


 पढाई लिखाई ,भरण पोषण एवं शादी विवाह कैसे होगा यह यक्ष प्रश्न बन गया है तत्काल सलोनी की देखभाल चाचा कर रहे हैं प्रशासनिक स्तर से अभी तक कोई सहायता एवं अनुदान नही मिल पाया है उसके चाचा संजय सिंह ने बताया कि कुछ लोगों ने बताया है कि सरकार द्वारा चार लाख रू अनुदान की राशि दी जाती है परन्तु कैसे मिलेगा इसकी कोई जानकारी नही है ना ही प्रशासन के स्तर से कोई जानकारी दी जाती है ।

Post a Comment

0 Comments