गोली लगने से जख्मी
सुरसंड: राधाउर मोड़-सुरगहिया चौक से बाजपट्टी जानेवाली पथ में राधाउर व मकुनहिया गांव के बीच मंगलवार की देर रात बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक किशोर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी के चिल्लाने की आवाज पर वहां पहुंचे लोगों ने उसकी पहचान के परिजन को सूचना दी. सूचना पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सीतामढ़ी ले गए. जहां वह खतरे से बाहर है. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी उमेश महतो के पुत्र चंदन कुमार (17 वर्ष) के रूप में हुई है. गोली उसके जांघ को रगड़ते हुई निकल गयी. जख्मी किशोर के पिता ने बताया कि वह सपरिवार अपने घर पर एक साथ खाना खाया. खाना खाने के बाद चंदन अपने दो दोस्तों के साथ ठंढा पीने के लिए गांव में निकला. गांव की दुकानें बंद रहने के बाद वह अपने दोनों दोस्त के साथ बाइक पर सवार हो ठंढा पीने के लिए राधाउर बाजार पर गया. अधिक रात बीत जाने के चलते वहां की भी सभी दुकानें बंद हो गयी थी. वह अपने दोस्तों के साथ बाइक पर सवार हो घर लौट रहा था. इसी बीच राधाउर व मकुनहिया गांव के बीच पल्सर बाइक पर सवार एक व्यक्ति बाजपट्टी की ओर जा रहा था. एक बाइक के दूसरे बाइक में सट जाने को ले दोनों बाइक सवार के बीच तू-तू-मै-मै होने लगा. इसी बीच गमछा से अपनी मुंह बांधे पल्सर बाइक सवार ने गोली चला दी, जो चंदन के जांघ को रगड़ते हुए बाहर निकल गयी. गोली चलाने के बाद वह बाजपट्टी की ओर भाग गया. घटना करीब 10 बजे रात की बतायी गयी है. जख्मी के पिता ने बताया कि उसका पुत्र खतरे से बाहर है. मुंह बंधे होने के चलते अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है. उनके द्वारा इस घटना से पुलिस को अवगत नहीं कराया जा सका है.
0 Comments