Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तालाब में मिला एक अज्ञात शव - महिला- शिनाख्त नही

 


तालाब में मिला एक अज्ञात शव



चोरौत. थाना क्षेत्र के डुमरवाना गांव में के समीप एनएच 104 पर निर्मित हरतोरवा पुल के नजदीक तालाब में एक अज्ञात महिला(40) के शव मिला. जिसकी समाचार प्रेषण तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब में मछली मारने के लिए  पहुंचा मछुआरो का जत्था  जलकुंभी में तैर रहे शव को देखकर सड़क से होकर जा रहे प्रमुख सतीश कुमार को जानकारी दी. प्रमुख ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. प्रमुख के सूचना पर  घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष रामविनय पासवान ने  शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला ब्लू रंग की सारी, हाथ में लाल पीले रंग की लहठी पहनी थी। सर के बाल छोटे-छोटे थे. स्थानीय लोगों का कहना था कि उक्त महिला विक्षिप्त थी. जो बीते कई दिनों से यदुपट्टी बाजार पर भटक रही थी.

Post a Comment

0 Comments