Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

एसडीओ साहब उस डीलर का लायसेंस दुबारा जारी न करें - ग्रामीण

 

एसडीओ साहब उस डीलर का लायसेंस दुबारा जारी न करें - ग्रामीण




बाजपट्टी: प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर बरहरवा ग्राम निवासी मो रजाउल्लाह उर्फ लड्डन एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा एसडीओ नवीन कुमार को एक आवेदन दिया गया है. जिसमें उनके क्षेत्र के जन प्रणाली वितरण के विक्रेता नथुनी मेहतर के रद्द हुए लाइसेंस को पुनः बहाल न करने का निवेदन किया गया है. 


-गौरतलब है कि वर्ष 2020 में जब उक्त डीलर का लाइसेंस रद्द हुआ था. उस समय उस पर अपने क्षेत्र के दो मृत व्यक्ति को राशन दिए जाने का गंभीर आरोप लगा था. इसके अलावा वह ऐसे लोगों को भी राशन दिया करता था जो गांव में नहीं रहते हैं. कमाने के लिए बाहर जा चुके हैं. डीलर के प्रति ग्रामीणों में भीषण आक्रोश है.

इसको लेकर सभी अरुण कुमार एवं एसडीओ नवीन कुमार से मिलने भी गए.

 उन्होंने डीलर के लाइसेंस को दोबारा लागू न करने का आवेदन दिया. इस विषय पर एम ओ ने बताया कि वर्ष 2020 में ग्रामीणों द्वारा जो आवेदन आपूर्ति विभाग को दिया गया था. उस पर जांच करने के बाद उन्होंने एसडीओ को सूचना दी थी. इसके बाद लाइसेंस रद्द कर दिया गया था. हाईकोर्ट से आदेश प्राप्त करने के बाद डीलर एसडीओ साहब से मिला है. इस विषय पर एसडीओ ने बताया कि जो भी कार्यवाही होगी वह विचाराधीन है किसी भी नतीजे पर इतना जल्दी नहीं आया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments