नाबालिग से बलात्कार के मामले में डीएसपी सस्पेंड-
PATNA: नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. नाबालिग से रेप के आरोपी डीएसपी कमलाकांत प्रसाद जो विशेष सशस्त्र पुलिस-1 पटना में पदस्थापित हैं उन्हें निलंबित किया गया है.
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में गिरफ्तारी का है आदेश
गया के पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पर पदस्थापन के दौरान डीएसपी कमलाकांत प्रसाद पर सरकारी आवास में दलित लड़की से बलात्कार किए जाने का आरोप है. इस संबंध में गया के महिला थाने में 27 मई 2021 को केस दर्ज किया गया था. इसके बाद कमजोर वर्ग के आईजी ने केस का सुपरविजन किया. जिसमें मामला सही पाया गया. इसके बाद डीएसपी की गिरफ्तारी का आदेश जारी हुआ है. डीएसपी कमलाकांत प्रसाद की गिरफ्तारी आदेश के बाद आज गृह विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया.
0 Comments