Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जानिए क्यों बाजपट्टी के मुरौल में महिला पर हुआ हमला?

जानिए क्यों बाजपट्टी के मुरौल में महिला पर हुआ हमला? 



सीतामढ़ी:  बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव की है घटना मनचला बाबा से परेशान महिला रुकसाना खातून पति मोहम्मद अशरफ़ में बताया कि मेरे ही गांव में एक मनचला बाबा है जो महिलाओं को अपने बाबा गिरी का धौंसा दिखा और डरा धमकाकर बैकमेलिंग और सीधी साधी महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाता है । अश्लील वीडियो वायरल करने की बात कह कर गरीब महिलाओं का शोषण करता है 


लेकिन महिला जब आरोपी बाबा से तंग परेशान होकर गांव समाज के कुछ लोगों को लेकर बाजपट्टी थाना जाती है  तो पहले तो आरोपी बाबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें से ही मना कर दिया जाता है बाद में  दरख्वास्त करती रुकसाना जब रोती गिड़गिड़ाती है तो थाना प्रभारी कहते हैं कि छोटा सा सैम्पल बयान लिखवा दो हम बाबा को बुला कर समझा देते हैं।


 तभी रुकसाना अपने गाँव के कुछ बुजुर्ग और बुद्धिजीवियों को लेकर सीतामढ़ी एसपी हर किशोर राय के पास पहुंची तब जाकर एसपी हर किशोरों राय की दखल पर एफआईआर दर्ज किया गया। 

क्या है प्राथमिकी में 

बाजपट्टी: थाना में दो प्राथमिकी दर्ज हुई दोनों 10 जून को एक पक्ष से रुखसाना खातून नामक महिला ने सारिक सिद्दीकी पर यह आरोप लगाया कि 3 जून को उक्त व्यक्ति उसके घर में घुसकर उसके साथ जबरदस्ती करता है और उसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर बार-बार कॉल करके उसे ब्लैकमेल करता है 

- वहीं दूसरी तरफ सारिक सिद्दीकी ने एक आवेदन दिया जिसमें आसिमा खातून तथा मोहम्मद याव्या उर्फ निराले को नामजद आरोपी बनाया. इन दोनों द्वारा गांव में जिस्मफरोशी का धंधा चलाए जाने का आरोप है. वही वादी से मारपीट करने अश्लील गालियां देने एवं रंगदारी मांगने का भी मामला है.




 इस पूरे मामले को लेकर गाँव के लोगों में रोष का माहौल बना हुआ है अगर पीड़ित महिला को इंसाफ नही मिला तो हम लोगों मज़बूरन भुख हड़ताल बैठेंगे और अगर गाँव में किसी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो इसका पूरा जिम्मेदार बाजपट्टी थाना प्रभारी ही होंगे। 


करीब 15 दिन से लगातार थाना और एसपी ऑफिस का चक्कर लगा रही महिला पर एक बार फ़िर जानलेवा हमला हुआ है। 


पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला दो बार एसपी साहब से मिल कर दे चुकी है दरख्वास्त एसपी हरकिशोर राय ने दिया जाँच कार उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

Post a Comment

0 Comments