चार डूबे - एक लाश मिला । तीन लापता
बेलसंड----थाना क्षेत्र के बागमती नदी के चैनपुर घाट में स्नान करने गए पांच किशोर में चार डूब गए एवं एक किशोर का शव बरामद हुआ शव को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है स्थानीय गोताखोर में मृत्युजा खा ,फुल मोहम्मद,प्रमोद ठाकुर,हतमत रजा व मुलाजिम लगातार डूबे किशोरों की तलाश कर रहे है ।
घटना की सूचना मिलते ही अनुमण्डल पदधिकारी रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार ,बी डी ओ कुणाल कुमार सी ओ रंधीर कुमार पु अ नि राकेश कुमार स अ नि कल्कटर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ले रहे है बी डी ओ कुणाल कुमार ने बताया कि एस डी आर एफ की टीम घटना स्थल पर पहुँच गई है किशोरों के तलाशी अभियान जारी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्यारह बजे के करीब परराही गांव के सोहेब के पुत्र सरफराज उम्र 13 बर्ष इरसाद खां का पुत्र साहिल उम्र 15 बर्ष सनबर खां का पुत्र आजीद उम्र 12 बर्ष फिरोज खां का पुत्र महताव उम्र 12 बर्ष जुनैद अंसारी का पुत्र रेहान अंसारी बागमती नदी के चैनपुर घाट में स्नान करने गए स्नान के दौरान पांचों बच्चे खेल खेल में नदी की मुख्य धारा में चले गए साथियों को नदी में डूबता देख सरफराज जान बचाकर घर भाग कर आया और उसने साथियों के नदी में डूबने की जानकारी दी जानकारी के बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी स्थानीय गोताखोर बच्चों की तलाश में नदी में कुद परे इन गोताखोरो के प्रयास से रेहान अंसारी का शव बरामद किया गया शेष की तलाश जारी है ।
0 Comments