Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सोनबरसा बाजार के बिजली के दूकानों से बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट बिजली सामान बरामद

 सोनबरसा बाजार के बिजली के दूकानों से बड़ी मात्रा में डुप्लीकेट बिजली सामान बरामद




सीतामढ़ी। मो अरमान अली

सोनबरसा  थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार के दो बिजली के दूकानों में हैवेल्स कंपनी की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा डुप्लीकेट बिजली सामग्री बरामद किया गया । जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता अंशुमान साह के द्वारा किए गए शिकायत पर  थानाध्यक्ष सोनबरसा गौरीशंकर बैठा व पुअनि भगवान राम के नेतृत्व में निकले पुलिस बल ने छापेमारी किया । जिसमें स्थानीय बाजार स्थित जय अम्बे इलेक्ट्रॉनिक व अनिल इलेक्ट्रॉनिक से भारी मात्रा में हैवेल्स कंपनी तार पंखा सहित अन्य बिजली का सामान बरामद किया गया । वहीं जय अम्बे के मालिक सत्येन्द्र कुमार व अनिल इलेक्ट्रॉनिक के राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया । वहीं मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि जय अम्बे इलेक्ट्रॉनिक से डुप्लीकेट हैवेल्स कंपनी का 70 डिब्बा डुप्लीकेट बिजली का तार , पैकिंग मैटेरियल , लुंज तार सहित भाड़ी मात्रा में बिजली का सामान बरामद किया गया । वहीं अनिल इलेक्ट्रॉनिक में 340 डिब्बा हैवेल्स कंपनी का तार , पैकिंग मैटेरियल , होलोग्राम सहित अन्य बिजली का सामान बरामद किया गया । वहीं मौके दोनों दूकानों के प्रोपराइटर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी ।

Post a Comment

0 Comments