Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मैसम का कहर- वज्रपात (ठनका / बिजली ) गिरने से नानपुर - बोखरा में युवक की मौत

 मौसम का कहर - 
वज्रपात (ठनका / बिजली ) गिरने से नानपुर - बोखरा में युवक की मौत



सीतामढ़ी। मो अरमान अली                          


  बोखड़ा प्रखंड क्षेत्र चकौती पंचायत के वार्ड  छह पकटोला गांव निवासी बाले सहनी के 25 वर्षीय पुत्र संजीत सहनी की मृत्यु शनिवार की अहले सुबह आकाशीय बिजली गिरनी से हो गई है। जिसकी पुष्टि पंचायत के मुखिया ललित कुमार चौधरी ने की है। पंचायत के मुखिया श्री ललित कुमार चौधरी ने बताया कि शनिवार की अहले सुबह बाले सहनी के 25 वर्षीय पुत्र संजीत सहनी धान का बिछड़ा उखाड़ने के लिए खेत में गए थे उसी क्रम में तेज़ बारिश के साथ आकाशीय बिजली के गिरने से संजीत कुमार की अकाशमिक मौत हो गई है। वहीं घटना स्थल पर मौजूद रामवृक्ष सहनी के 22 वर्षीय पुत्र अनर्जीत सहनी घटना को देख कुछ समय के लिए सदमे में खो गए थे। जिन्हें घंटों बाद होश आया गया है। वही मृतक अपने पीछे चार छोटे छोटे मासूम बच्चों व पत्नी को छोड़ गया है। अकाशमिक निधन से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। पंचायत के मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना बोखड़ा बीडीओ सीओ व थानाध्यक्ष को दे दी गई है। इस संबंध में अंचलाधिकारी पुष्पा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है पुलिस को भेज दिया गया है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है।घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री डॉ रंजू गीता, बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल विधायक मुकेश कुमार यादव, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मो अलीम उर्फ आरजू, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो बशीर अंसारी, उपाध्यक्ष मो बशारत करीम गुलाब, यूवा राजद के प्रदेश महासचिव आफताब आलम मिंटू, भागपा माले के नेता नियाज़ अहमद सिद्दीकी, समाजसेवी जावेद अख्तर, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पासवान, समेत अन्य ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.

Post a Comment

0 Comments