Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सीतामढ़ी बाजपट्टी में भारी मात्रा में नेपाली व देशी शराब बरामद । दो तस्कर गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल जब्त। चार फरार। तलाश में जुटी पुलिस

 सीतामढ़ी बाजपट्टी में भारी मात्रा में नेपाली व देशी शराब बरामद । दो तस्कर गिरफ्तार दो मोटरसाइकिल जब्त। चार फरार। तलाश में जुटी पुलिस




बाजपट्टी: रविवार की शाम मिली गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना से पुअनि अरविंद कुमार दोहरे ने अपने वरीय पदाधिकारियों से आदेश प्राप्त करें महुआइन उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पास छापेमारी की. जिसमें संधवारा निवासी शंकर कुमार एवं राजेश कुमार को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया. वहीं मधुरापुर निवासी रवि कुमार तथा बाचोपट्टी निवासी मनोज मंडल फरार होने में सफल रहा. इन लोगों के पास से बीआर 30 एक्स 8698 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं एक टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद हुई. वही 87 लीटर नेपाली सोफी शराब भी बरामद किया गया. फरार हुए तस्करों के पास पैशन प्रो मोटरसाइकिल थी. जिसका नंबर है बीआर 30 के 4892 बताया गया है.


इसी क्रम में आगे बढ़ने के दौरान माधोपुर से सौरा के रास्ते में एक मोटरसाइकिल संख्या बीआर 30 ए 6326 के डिक्की में से 4.8 लीटर इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब बरामद हुई. जबकि दोनों तस्कर फरार होने में सफल रहा. घटना का अनुसंधान एसआई प्रेमजीत सिंह कर रहे हैं.


(विज्ञापन: एक बार सेवा का मौका दीजिये)

बाजपट्टी थाना अध्यक्ष अमिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर 422 पीस नेपाली सौफी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। जिसे न्यायिक हिरासत सीतामढ़ी जेल भेज दिया है। इसकी पुष्टि सीतामढ़ी आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने की है।


बाजपट्टी थाना अध्यक्ष अमिता सिंह के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नेपाली अंग्रेजी शराब को जप्त किया गया। चार बाइक बरामद किया गया है। जबकि शराब के धंधेबाज भागने में सफल रहा। इसकी पुष्टि सीतामढ़ी आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने की है।

Post a Comment

0 Comments