Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

समाज में आपसी तालमेल बनाकर ही हो सकता है समाज का विकास -श्यााम नंदन




समाज में आपसी तालमेल बनाकर ही हो सकता है समाज का विकास -श्यााम नंदन



 बैठक के प्रमुख विषय पर विचार किया गया।


1सामाजिक
2शैक्षणिक
3आर्थिक
 एवं राजनैतिक विकास, 

समाज में आपसी मेल मिलाप, सहयोग के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरण चलाया जाय।  उपस्थित लोगों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया।
 आर्थिक रूप से कमजोर, विकलांग, विधबा को आर्थिक सहयोग, गरीब लाचार छात्रों को मुफ्त में किताब कलम कॉपी देना, जाड़े में लाचार लोगों को कम्बल कपड़ा देना, समाज में दहेज और मृत्युभोज पर रोक लगाने के लिए जागरण और चेतना जगाने की जरूरत पर बल दिया गया, बैठक की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने किया।



मुख्य वक्ता श्यामनंदन कुमार यादव, प्रदेश महासचिव राजद सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन(सावित्री)ने विस्तार से चर्चा किया और लोगों से अपील किया कि गाँव का विकास के लिए तन मन धन से साथ दें और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ जनजागरण चलाया जाय, बैठक में आदर्श जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह राष्ट्रीय महासचिव उत्तम कुमार सिंह बाल्यान, अरविंद यादव वार्ड पार्षद सुरेश गोप, चन्द्रमणि पासवान, मंटू जमादार, शिवजी यादव, ललन यादव, युगेश जमादार, संदीप कुमार उर्फ बडुक जी, मनीष क्लीप यादव, सियाराम यादव इंद्रदेव पासवान जनार्दन रविदास, उमा पासवान, पुनीत सिंह, दूरभाष से संबोधित करने बाले अनिल तिवारी, हिमांशू यादव देवांसु कुमार, नरेश तम्बोली, गोलू चंद्रवंशी, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समाप्त किया गया और पुनः11/07/2021को अगली बैठक तय की गई है।

Post a Comment

0 Comments