Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जिलापदाधिकारी ने किया प्लस पोलियो टीकाकरण का प्रारंभ

 डीएम सुनील कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत अपने हाथों से बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का किया शुरआत।...................610261 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक।...........................  27 जून 2021 से 1 जुलाई* 2021 तक चलने वाले प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत डूमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित करने के उपरांत बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर किया।

     


      सीतामढ़ी। जिला अंतर्गत अनुमानित बच्चों की संख्या 610261 है।जिसमें अनुमानित घरों की संख्या 588198 है। पोलियो पिलाने वाले कुल दलो की  संख्या 1474 है एवं पर्यवेक्षकों की कुल संख्या 478 है।डिपो एवं सब डिपो की कुल  संख्या 101 हैं। जिनके द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक दल को पल्स पोलियो की दवा उपलब्ध करायीं जाएगी।पल्स पोलियो चक्र की अवधि 27 जून से 1 जुलाई 2021 है ।उन्होंने कहा कि प्रतिदिन संध्या में सभी प्रखंडो में संध्या ब्रीफिंग जरूर करेगे एवम प्रतिदिन जिला मुख्यालय में अपनी रिपोर्ट अनिवार्य रूप से भेजेंगे। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि एक भी बच्चा छूटे नही। सीतामढ़ी के सभी बच्चों को  पल्स पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित करेंगे।  उक्त कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ए के झा,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमा, एस एम ओ डब्ल्यूएचओ डॉक्टर नरेंद्र, एसएमसी श्री नवीन श्रीवास्तव यूनिसेफ, पिरामल स्वास्थ्य से डीटीएम रवि रंजन कुमार एवं विजय शंकर पाठक, बीएचएम निरंजन कुमार, बीसीएम संतोष कुमार, वीटियो विकेश कुमार बीएमसी रामप्रवेश सिंह एफएम अजीत कुमार एनएम आदि  आदि मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments