सर पर प्रहार कर की गई हत्या- शव को फेंका....
सुरसंड. अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की रात नगर के बकरी बाजार के समीप वार्ड संख्या 15 में एक युवक की हत्या कर दी. मृतक राजू साह (28 वर्ष) वार्ड संख्या 16 निवासी किराना व्यवसायी लालदेव साह का पुत्र था. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद व पुअनि रामलगन यादव पुलिस बल व महिला कांस्टेबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की. वहीं मृतक के परिजन से पूछताछ की. तत्पश्चात कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के सिर पर कई गहरे जख्म का निशान पाया गया. घटनास्थल पर काफी खून गिरा पड़ा था. परिजन ने बताया कि मृतक दो मोबाइल रखता था. हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का एक मोबाइल जब्त किया है. जबकि एक मोबाइल अपराधी द्वारा ले जाने की बात कही गयी है. परिजन ने बताया कि मृतक अन्य दिनों की तरह रात 10 बजे अपने घर से खाना लेकर दुकान पर गया. दुकान की बगल वाली कमरा में वह सोता था. मंगलवार की सुबह जब वह सोकर नहीं उठा तो परिजन उसे देखने गए. परिजन ने बताया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ व खून से लथपथ राजू जमीन पर मरा पड़ा था. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. वहां लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. मृतक के माता पिता पुत्र के वियोग में बदहवास थे. बड़ा भाई धर्मेंद्र साह व मांझिल भाई प्रमोद साह से मृतक छोटा व अविवाहित था. जबकि छोटा भाई संतोष साह से बड़ा था. उसका सभी भाई अपना अपना अलग व्यवसाय करता है. स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक बहुत ही शांत स्वभाव का था. उसका कभी किसी से कोई वाद विवाद या झगड़ा नहीं हुआ था. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
0 Comments