Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डाक्टर्स का सम्मान हर दिन होना चाहिए: डा रंजू गीता

 डाक्टर्स का सम्मान हर दिन होना चाहिए: डा रंजू गीता





सीतामढ़ी- पूर्व मंत्री सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष डा रंजू गीता ने डाक्टर्स डे पर डाक्टर्स के प्रति सम्मान व्यक्त किया। डा रंजू ने कहा कि डाक्टर्स डे के विशेष दिन के ही नही हर दिन डाक्टर का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के संकट के दौर में भी डाक्टर ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमित मरीजों का ईलाज किया। अपने जहां संक्रमित के पास जाने से कतराते थे,वहीं डाक्टर ने अपनी जान का परवाह किये बगैर सेवा दी। 

अभी कोरोना काल के मुश्किल दौर से गुजरे हैं। यह दौर डाक्टरो के जीवन का मुश्किल दौर था। डाक्टर इस दौर में कडी मेहनत कर समाज और देश के प्रति बहूमुल्य योगदान दिया। 

देश भर में देश के महान चिकित्सक डा विधानचंद्र  राय और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री के याद में मनाया जाता है। यह खास दिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले डाक्टरो को समर्पित है, जो हर परिस्थति में डाक्टरी मूल्यों को बचाये रखते हुए मरीजों का बेहतर ईलाज कर अपना फर्ज निभाते है। इनका सम्मान हर दिन करें।

Post a Comment

0 Comments