एक बार मे दो बाइक की चोरी
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बाजपट्टी पंचायत के आबिदपुर टोला निवासी रंजीत चौधरी ने बुधवार की रात उसके आवास से दो मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
- जिसमें दोनों मोटरसाइकिल अपाचे बताए गए हैं. जिनका नंबर बीआर 30ए ए 1401 तथा दूसरे का बीआर 30 जे 8608 बताया गया है.
- आवेदन में यह भी दर्ज है कि 10 नवंबर 2019 को एक ट्रैक्टर एवं थ्रेसर चोरी हो गया था.
- 16 सितंबर 2020 को उसके आवास से एक ढाला चोरी की गई थी.
- वही 30 सितंबर 2020 को ही उसके घर पर स्कॉर्पियो से कुछ लोगों ने हथियारबंद होकर जान मारने की नीयत से हमला भी किया था.
- इस बाबत स्थानीय थाना पर प्राथमिकी दर्ज कर अपने सुरक्षा की वही बार-बार हो रहे इन चोरियों के विषय में पता करने की पीड़ित ने गुहार लगाई है.
0 Comments