Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

6 महीने में 6 करोड़ टीका - जिलापदाधिकारी

 डीएम ने जिले के कई टीका केंद्रों का किया निरीक्षण।................................................................      


डीएम सुनील कुमार यादव ने कहा टीकाकरण में लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे।* ........ *सरकार के अभियान 6 महीने में 6 करोड़ टीका में सीतामढ़ी* *का* *होगा महत्वपूर्ण योगदान। 


 ..........................  मो अरमान अली        



    सीतामढ़ी। बिहार सरकार द्वारा 1 जुलाई से  छह माह में छह करोड़ का टीका लगाए जाने का  महा अभियान शुरू किया गया है । जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव ने सीतामढ़ी के कई टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण टीम हर हाल में अपने निर्धारित समय पर टीकाकरण केंद्र पहुँचे। किसी भी हाल में लोगो को उनका इंतजार नही करना पड़े। उन्होंने कहा कि पूरी सहजता के साथ लोगो को टीका लगनी चाहिये।  2 जुलाई को विशेष टीकाकरण अभियान चलाने का  निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया ।  जिलाधिकारी ने टीकाकरण केंद्रों पर पुलिस बल की उपलब्धता, कोरोना के गाईड लाइन के नियमों का पालन कराने को लेकर उपस्थित अनुमंल पदाधिकारी सदर  को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।  उक्त अवसर  अनुमंडल पदाधिकारी सदर राकेश कुमार ओएसडी प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments