बरसात में दो घर गिरे- बाजपट्टी
बाजपट्टी: पिछले कई दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से साधारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई स्थानों पर है नदियों का जलस्तर अपने सामान्य स्तर से ज्यादा चल रहा है. अगर इसी तरह रहा तो एक से दो दिनों तक प्रखंड में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी.
- इसी क्रम में बनगांव उत्तरी वार्ड संख्या छह निवासी तारा खातून का घर गुरुवार की रात गिर गया. जिसमें एक कमरा था और वह महिला अकेले रहा करती थी. इस घर गिरने से उसे पचास हजार मकान के एवं बारह हजार के कपड़े बर्तन सहित अन्य वस्तुओं के बर्बाद होने से नुकसान बताया जा रहा है.
- वहीं दूसरी तरफ बिशनपुर ग्राम निवासी संतोष कुमार का मकान भी गुरुवार की रात की बारिश में गिर गया. उन्हें भी करीब बीस हजार का नुकसान है. दोनों ने अंचलाधिकारी को इसकी दूरभाषिक सूचना दे दी है जबकि शनिवार को इनके द्वारा आवेदन दिया जाएगा.:
0 Comments