Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

विवाहिता की संदेहास्पद मौत - आरोप में पति गिरफ्तार

विवाहिता की संदेहास्पद मौत - आरोप में पति गिरफ्तार

 बाजपट्टी: शुक्रवार की तड़के सुबह थाना क्षेत्र के संधवारा गांव के वार्ड संख्या 4 में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला के संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया.


- स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कार्य उसके पति सादिक मंसूरी उर्फ छट्ठू 24 वर्ष द्वारा किया गया. मृतक का नाम अंगूरी मंसूरी 22 वर्ष है. 

- इन दोनों की शादी 2 वर्ष पूर्व सीतामढ़ी के पिपराढी गांव में मुस्लिम रीति रिवाज से की गई थी. बहुत दिनों तक आरोपी भी अपने पर बूचड़खाना चलाया करता था. परंतु उसके गलत बर्ताव के कारण वहां से भी उसे भगा दिया गया.
विज्ञापन

-  स्थानीय लोगों द्वारा मौत की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. शुरू में तो आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल करने से मना किया परंतु पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही करने पर है उसने अपना जुर्म कुबूल किया. अंगूरी के पीछे उसकी दो पुत्री एक 5 महीने की एवं एक डेढ़ वर्ष की है. सबसे बड़ा प्रश्न उन दोनों के पालन पोषण का है.
- खबर लिखे जाने तक मौत का कारण स्पष्ट नही हुआ था। वहीं आवेदन भी नही दी गई थी. आरोपी थाना पर ही था.

Post a Comment

0 Comments