डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैंकिंग एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित।
जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति बैंकिंग एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक समाहरणालय विमर्श कक्ष में डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सीडी रेशियो एवं एसीपी में शत प्रतिशत उपलब्धि को हर-हाल में प्राप्त करे बैंक। उन्होंने कहा कि बैंक जीविका दीदियों को लोन पासबुक ससमय उपलब्ध करवाए। उन्होंने बैंकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना में भी शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र वादों में लंबित महत्वपूर्ण मामलों की सूची बैंक अविलम्ब उपलब्ध करवाए।जिलाधिकारी ने कहा कि साख जमा अनुपात में बड़े बैंक अपने प्रदर्शन में सुधार करें, साथ ही सभी बैंकों को प्राप्त आवेदन के विरुद्ध लोन स्वीकृति की सूची उपलब्ध करवाने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित बैंक प्रतिनिधियों को लेकर अप्रसन्नता भी व्यक्त किया गया।उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में अच्छी उपलब्धि को लेकर की प्रशंसा भी व्यक्त किया।आरसेटी भवन निर्माण को लेकर अविलम्ब अग्रेतर करवाई करने का भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी जिला समन्वयकों आदेश दिया है कल 19.06.2021 तक एग्रीकल्चर लोन का क्लासीफाइड डेटा अग्रिम जिला प्रबंधक को उपलब्ध कराएं । उक्त बैठक में डीडीसी तरनजोत सिंह,डीडीएम नाबार्ड संजय कुमार , एलडीएम प्रभार सुनील कुमार महतो,सभी बैंकों के समन्वयक आदि उपस्थित थे।
0 Comments