Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

मेजरगंज में कोचिंग संचालक गिरफ्तार- पढ़ाते हुए पुलिस के हत्थे चढा - जेल

 कोचिंग संचालन करते संचालक को किया पुलिस ने गिरफ्तार



मेजरगंज गुप्त सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने बुधवार के सुबह मुख्यालय बाजार के झंडा चौक के समीप एक कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की तथा संचालक को हिरासत में ले लिया। 


थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि सरकार के सख्त निर्देश के बाद भी संचालक चुनीलाल कुमार अवैध रूप से सोनम कोचिंग क्लासेज का संचालन कर रहे है। छापेमारी के समय करीब दो दर्जन से अधिक छात्र एक ही क्लास में पढ़ते पाए गए।



 इसके लिए वाउंडेड कर सख्त चेतावनी दी गयी। वही एक अन्य मामले में चुन्नीलाल पर न्यायालय द्वारा वारंट भी जारी था, जिसके आलोक में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Majorganj On the basis of secret information, the police station raided a coaching center near Jhanda Chowk of Headquarters market on Wednesday morning and took the operator into custody. 


Ashok Kumar said that the information was received that even after strict instructions of the government. Director Chunilal Kumar is illegally conducting Sonam coaching classes. During the raid, more than two dozen students were found studying in a single class. 


In another case, justice was imposed on Chunilal.


Post a Comment

0 Comments