Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

तार के चपेट में आने से युवक की करंट से मौत.

 


 


सरेह में तार की चपेट में आने से युवक की मौत



सुरसंड. थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव से पूरब स्थित सरेह में शुक्रवार को विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक दिनेश साह (36 वर्ष) पठनपुरा गांव के वार्ड संख्या नौ निवासी पदारथ साह का पुत्र था. सरेह में काम करने गए मजदूरों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन व ग्रामीण मुआवजे को लेकर वीरपुर से मलाही व पठनपुरा जानेवाली पथ में स्थित दो मुहाने पर शव को रखकर करीब आधा घंटा तक यातायात अवरुद्ध रखा. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ जामस्थल पर पहुंचकर बीडीओ देवेंद्र कुमार से पारिवारिक लाभ दिए जाने को ले दूरभाष पर बात की. तब जाकर यातायात सुचारू हुआ. वहीं पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने कबीर अंत्येष्टि के तहत मृतक के परिजन को तीन हजार रुपये दिया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने सिर पर धान के बिचड़ा का बोझा लेकर गांव के ही किसी किसान के खेत में रोपनी करने जा रहा था. इसी बीच सरेह में सरजमीं से मात्र सात फुट की ऊंचाई पर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ गया. नतीजतन पलक झपकते ही उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक दो भाइयों में छोटा था. दोनों भाई व पिता अपने अपने परिवार के साथ अलग अलग रहता है. मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री है. पूर्व उपप्रमुख सह ग्रामीण जावेद इकबाल मुन्ना व वार्ड सदस्य संघ के अनुमंडल अध्यक्ष सह राज्य परिषद सदस्य मो अब्बास ने मृतक के परिजन को मुआवजा समेत हर सरकारी लाभ देने की मांग की है.

इस बाबत पूछे जाने पर विद्युत विभाग के जेइ विजयकांत ठाकुर ने बताया कि कुछ ही दिनों पूर्व उक्त गांव में पोल गाड़कर नया तार लगाया गया है. आंधी-पानी व वर्षा के चलते पोल के झुक जाने से तार काफी नीचे आ गया है. इस बात की जानकारी उन्हें विभागीय कर्मी या ग्रामीणों द्वारा नहीं दी गयी थी. इस प्रकार की घटना में विभाग द्वारा चार लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments