बिहार में लोकडौन खत्म , जुलाई तक बिहार में नही खुलेंगे सरकारी व निजी स्कूल , नई गाइड लाइन जारी , पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक पढें
पटना :–बिहार में लॉकडाउन-5 को लेकर थोड़ी देर में फैसला होना है लेकिन लॉकडाउन-4 के बाद अब दी जाने वाली छूट में शैक्षणिक संस्थानों को शामिल नहीं किया जा रहा है। इस वक्त सूत्रों के हवाले से मिलने की बड़ी खबर यह है कि बिहार में स्कूल-कॉलेज और बाकी शिक्षण संस्थान जुलाई महीने तक बंद रह सकते हैं।
फस्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में स्कूल-कॉलेज-कोचिंग संस्थान समेत अन्य तरह की शैक्षणिक गतिविधियों पर जुलाई महीने तक रोक बनी रहेगी। हालांकि सरकार की तरफ से थोड़ी देर बाद इसकी अधिकारिक घोषणा की जानी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने जमीनी स्तर पर संक्रमण को लेकर जो फीडबैक लिया है उसके मुताबिक अगर शैक्षणिक गतिविधियों की शुरुआत होती है तो एक बार फिर संक्रमण फैल सकता है लिहाजा फिलहाल जुलाई महीने तक इसमें कोई रियायत मिलने की उम्मीद नहीं है।
लॉकडाउन-5 को लेकर थोड़ी देर में सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा की जाएगी। लॉकडाउन-4 की मियाद आज खत्म हो रही है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दे सकते हैं। इसके पहले मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलों के डीएम से वहां की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार ने जिलों की ग्राउंड रियलिटी को समझा और उसके बाद आज जब लॉकडाउन को लेकर घोषणा की जाएगी तो छूट का दायरा बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है।
देश में प्रतिदिन सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में अब कमी आ गई है. ऐसे में कई राज्यों में लॉकडाउन की पाबंदियों में लोगों को छूट दी गई है. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन को हटाने का फैसला लिया है. बता दें कि महीने भर चले लॉकडाउन के बाद अब बिहार में लोगों को लॉकडाउन से राहत मिलने वाली है. लेकिन इस बीच शाम 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू अब भी जारी रहेगा.
बता दें कि बिहार में 50 फीसदी क्षमता के साथ सभी निजी व सरकारी कार्यालयों को शाम 4 बजे तक खोला जाएगा. वहीं दुकानों को 5 बजे तक खोले जाने की अनुमति है. वहीं यहां निजी वाहनों के चलने की अनुमति दी गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान किा है. उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था अगले सप्ताह तक रहेगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. ऐसे में शाम 7 बजे से सुबह के 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगी. बता दें कि बिहार में 5 मई को कोरोना की दूसरी लहर के आने के बाद लॉकडाउन लागू किया गया था. जो कि अब 8 जून को खत्म हुआ है.
0 Comments