सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं
सीतामढ़ी। पूर्व मंत्री सह समाज सुधार वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजू गीता ने बीपीएससी की परीक्षा में प्रचम लहराने एवं जिला का नाम रौशन करने के लिए सभी सफल प्रतिभागी को मुबारक़बाद दी है। उन्होंने नानपुर के नसीन कुमार निशांत, बाजपट्टी की सबिहा सदफ,सोनबरसा के मो सबीहुल हसन, बैरगनिया के विशाल आनंद एवं सफल सभी को बधाई देते हुए कहा कि उनके अथक परिश्रम का प्रतिफल है कि यह सभी बीपीएससी की परीक्षा में सफल हुए है। मैं इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती है। इन सभी के अभिभावकों को विशेष तौर पर कि इन लोगों ने अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दी कि वह जिला का नाम रौशन किया।
Sitamarhi. Former Minister cum State President of Social Improvement Corps, Dr. Ranju Geeta has congratulated all the successful participants for making a mark in the BPSC examination and bringing laurels to the district. He congratulated Naseen Kumar Nishant of Nanpur, Sabiha Sadaf of Bajpatti, Mo Sabihul Hasan of Sonbarsa, Vishal Anand of Bairgania and all the successful and said that it is the result of their tireless hard work that all of them have been successful in the BPSC examination. I wish them all the best for a bright future. the parents of all
0 Comments